Tuesday, February 23, 2010

पार्टी की मजबूती को ले कांग्रेस पार्टी ने की ताबडतोड़ बैठक

कांग्रेस पार्टी अपना जनाधार मजबूत बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय तीसरी बैठक में नीतीश सरकार के वार्षिक बजट, और बिहार का विकास, नरेगा योजना, सूचना का अधिकार, आतंकवाद, सम्प्रदायिकता, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों की जानकारी अपने कार्यकर्ताओं को देते हुए बता रही है कि यदि केन्द्र सरकार की योजनाओं का 60 प्रतिशत राशि भी बिहार सरकार ईमानदारी से खर्च कर दे तो बिहार का कायाकल्प हो जाता । ठाकुरगंज के बाद कोचाधामन और किशनगंज में लगातार तीसरे दिन रविवार और सोमवार को बैठक आयोजित करके राजग और नीतीश सरकार की कमजोरियों से क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को प्रदेश पदाधिकारियों ने बिन्दुवार अवगत कराए।

वहीं स्थानीय नेता सादिक समदानी, पिन्टू चौधरी और बबलू इंतखाब ने बाहरी प्रत्याशी को टिकट नहीं देने की भी मांग अपने संबोधन के दौैरान की। अंजूमन इस्लामिया कम्यूनिटी हाल चुड़ीपट्टी कुतुबगंज हाट मेंआयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी कार्यकर्ता सम्मेलन किशनगंज मो। इरशाद हुसैन एवं नवीन झा, सचिव प्रदेश कांग्रेसी कमेटी प्रमुख रूप से मौजूद थे । वहीं कोचाधामन आयोजित सम्मेलन में जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव शकील अहमद खान तथा प्रभारी कार्यकर्ता सम्मेलन श्री हुसैन मुख्य रुप से संबोधित किए थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सदस्यता अभियान चलाने एवं पंचायत एवं वार्ड का भार युवाओं को सौंपने की अपील की है।

किशनगंज बैठक में जिला प्रवक्ता सजल कुमार साहा, कैलाश मोदी, सुरेन्द्र सिंह, प्रो। मतिउर्रहमान, अनिल आर्या, जुल्फेकार अंसारी, अरुण साहा, बिन्दु लाहोटी, ललित मित्तल, पिंटू चौधरी,सावेरा बेगम, चौधरी खलीकुज्जमां व अकबर तथा कोचाधामन की बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एम। इसहाक आलम , सासंद प्रतिनिधि सह सेवा निवृत्त आईएएस हसनैन आलम, सादिक समदानी, पिन्टू चौधारी, बबलू इंतखाब,मो. असलम ,मुस्ताक आलम, प्रो. शफी अहमद, डा. महमूद आलम, मोइस्सर आलम,आफाक आलम,शाबीर आलम, सनाउल्लाह, रागीब आलम, जसीम अख्तर, मो. अकमल और सनाउल्लाह आदि के साथ सैकड़ों लोग भाग लिए। किशनगंज में बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इशहाक आलम व कोचाधामन में प्रखंड अध्यक्ष नईमुद्दीन ने किया।

No comments:

Post a Comment