Wednesday, February 3, 2010

मध्य विद्यालयों में तेजी से बढ़ रही है बालिकाओं की संख्या

सुशिक्षित समाज का अभियान गति पकड़ रहा है। गांवों में भी बालिकाएं उच्च शिक्षा के प्रति जागरुक हो गई है । यह बात मंगलवार को मध्य विद्यालय समेसर के प्रधानाध्यापक ने दी और बताया वर्ग आठ में 24 छात्राएं, वर्ग सात में तीस छात्राएं नामांकित हैं, वहीं वर्ग छह में 37 छात्राएं अध्ययन कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने बताया कि सभी 91 छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिक योजना के तहत चेक प्रदान किया गया है। इससे पहले उन्होंने बताया कि चेक प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सपन कुमार सिन्हा व मुखिया अंजीला बेगम ने छात्राओं के बीच वितरित किया। विद्यालय के कक्षा छह की 37, सप्तम की 30 और अष्टम वर्ग की 24 बालिकाओं को योजना के तहत प्रति छात्रा सात सौ रुपये का चेक प्रदान करते हुए पोशाक व अन्य सामग्री खरीदने के लिए दिया गया । मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना की लाभुक छात्राएं इस दौरान चेक पाने के उपलक्ष्य में खुश थी। कार्यक्रम में प्रधान अध्यापक जहीदुर्रहमान, शिक्षक प्रदीप सिन्हा, मो. खालीद, श्रवण सिन्हा, मनोज कुमार, सनोवर प्रवीण, सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र गणेश, मुखिया प्रतिनिधि शमीम आलम, सदस्य कैश राजा व संजय सिन्हा सहित अभिभावक गण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment