Tuesday, February 9, 2010

ठेकेदार और दलाल नहीं पसन्द करते मुझे,उपलब्धि

ठेकेदार और दलाल मुझे पसन्द नहीं करते। मैैं इन सभी के खिलाफ जिला मुख्यालय से लेकर विधानसभा के अन्दर आवाज बुलन्द करता रहा हूं। इसलिए जब कोई दलाल या ठेकेदार हमारी निंदा करें तो आप लोग उसे जवाब दीजिए। यह बात स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान ने कहीं। वे डेरामारी में सिमलबाड़ी से डेरामारी तक बनने वाली सड़क और तीन पुलों का शिलान्यास करने के बाद मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय, थाना मुख्यालय और जिला मुख्यालय में सक्रिय दलालों तथा घटिया काम करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ वे हमेशा आवाज बुलन्द करते रहे हैं। इसलिए वे लोग चौक -चौरहों पर आज मेरी निंदा करते फिर रहे हैं। उन्होंने इसे अपनी उपलब्धि मानते हुए कहा कि जिस दिन दलाल, बिचौलिए और घटिया काम कराने वाले ठेकेदार मेरी प्रशंसा करने लगे, समझना विधायक अख्तरुल ईमान का भी ईमान बिक गया है। साथ ही कहा कि उन्होंने बगलबाड़ी पुल की जर्जर हालात का अंदाजा तीन वर्ष पहले भांप कर बगलबाड़ी पुल से डेढ़ किलोमीटर दूर मोहनमारी में मुख्यमंत्री सेतु मद से 2।39 करोड़ का पुल बनवा दिए हैं।

साथ ही जोर देकर कहा कि बगलबाड़ी पुल की हालात से भी विभाग, जिला प्रशासन और विधानसभा सचिव का अवगत कराता रहा हूं। उन्होंने विकास कार्यो में अवरोध पैदा करने की जानकारी देते हुए कहा कि वे जल संसाधन विभाग के सचिव से लड़कर तटबंध निर्माण के लिए आठ करोड़ रुपए स्वीकृत कराए जिसमें से पांच करोड़ रुपए किशनगंज विधानसभा को आवंटित किया गया है। इस बात को कुछ नेता पचा नहीं पा रहे हैं, वे तटबंध निर्माण में अड़चन डाल रहे हैं, जिसके लिए आवाम को सड़क पर उतरना होगा,ऐसी पार्टी के लोगों को सबक सिखाना होगा। इस अवसर पर मोहम्मद जमालुद्दीन, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि जकरिया, पैक्स चेयरमैन मतीउर रहमान, पंचायत अध्यक्ष मुकर्रम, जहांगीर, शाहजहां, बाबूल, मौलान तकेजुर और दीपक आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment