Friday, February 5, 2010

पुल बन जाने से रोटी-बेटी का संबंध और होगा प्रागाढ़: गच्छेदार

मेची नदी पर पुल का निर्माण हो जाने से भारत नेपाल के बीच रोटी बेटी के संबंध और प्रगाढ़ तो होंगे ही, भौतिक विकास में काफी सहायक सिद्ध होगा। ये बातें नेपाल के उपप्रधानमंत्री विजय कुमार गच्छेदार ने गुरुवार को कहीं। भारत नेपाल के बीच बहने वाली मेची नदी पर भद्रपुर एवं गलगलिया के बीच पुल निर्माण कार्य भूमि पूजन के जरिए शिलान्यास करने के बाद मेची नदी के तट पर उमड़े जन सैलाब को संबोधित कर रहे थे। श्री गच्छेदार ने पुल निर्माण के बाद नेपाल के झापा जिले के साथ सीमावर्ती किशनगंज जिले के आर्थिक विकास के नये आयाम स्थापित होने का दावा किया। छह दशक लंबी मांग को पूरा होता देख उत्साहित भद्रपुर, गलगलिया, ठाकुरगंज के हजारों लोगों के करतल ध्वनि के बीच श्री गच्छेदार ने तीन वर्षो में पुल निर्माण पूरा होने का दावा किया। 37 करोड़ नेपाली मुद्रा के लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण नेपाल सरकार के द्वारा किये जाने का दावा जहां नेपाली उपप्रधानमंत्री ने किया वहीं मंच पर मौजूद भारत के पूर्व केन्द्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन ने 560 मीटर लम्बे इस पुल के निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा धन उपलब्ध करवाने का दावा किया तथा कहा कि मेची नदी पर पुल निर्माण भारत सरकार की सहायता से नेपाल के तराई इलाके में सड़क नेटवर्क के विकास के तहत बन रहे हुलाकी राजमार्ग प्रोजेक्ट के तहत हो रहा है । तस्लीमुद्दीन के अनुसार इस पुल के निर्माण में गलगलिया एवं ठाकुरगंज के लोगें का योगदान सबसे ज्यादा है। वहीं भारत नेपाल मैत्री संघ किशनगंज के अध्यक्ष ताराचंद धानूका ने पुल निर्माण के लिए किये गये प्रयासों के सिलसिलेवा जानकारी दी और कहा कि नेपाल के उपप्रधानमंत्री श्री गच्छेदार द्वारा दिया गया स्वागत चिन्ह को घर में लगाएंगे। इससे पहले उन्होंने नेपाल-भारत मैत्री संघ द्वारा किए गए संघर्ष पर प्रकाश डाला। इस दौरान नेपाली पर्यटन मंत्री शरद सिंह भंडारी, सहायक मंत्री भौतीक आवास, कलावती पासवान, पूर्व गृह मंत्री कृष्ण प्रसाद सिरोडा, नेपाली सांसद भीमराज राजवंशी, भुपेन्द्र चौधरी, आशा देवी एवं हेमराज के साथ ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुश्ताक आलम गणेश राय, गुलाम हसनैन, प्रखंड जदयू अध्यक्ष डा। शाहजहां, पूर्व प्रमुख रुपेश कुमार, विमल सिंह, करण सिन्हा, सौकत सरपंच, खलील अहमद आदि मंच पर मौजूद थे। मंच संचालन नेपाल भारत मैत्री संघ झापा अध्यक्ष भारतेन्दू मल्लिक ने किया ।

No comments:

Post a Comment