Monday, February 15, 2010

बगलबाड़ी पुल का पुल निर्माण विभाग करेगा मरम्मत: सांसद

पांच दिन पहले ट्रक सहित मझिया धार नदी में गिरा पुल को स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुल निर्माण निगम कटिहार प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, कांग्रेसी नेता सादिक समदानी, पार्षद प्रतिनिधि बबलू इन्तखाब,साउद आलम,मो, मुर्तजा और गुलाम साईद मुख्य रुप से मौजूद थे। मौके पर सांसद श्री हक से क्षेत्रवासियों के साथ कांग्रेस नेता श्री सादिक तथा बबलू ने पुल के महत्व पर विशदता से जानकारी देते हुए नये पुल की मांग की। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद श्री हक ने बताया पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता ने उन्हें आश्वासन दिया है कि एक माह के अन्दर स्क्रू पाइल पुल को फिर से बनाकर आवागमन चालू कर दिया जाएगा। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नए पुल के विषय में पुल निर्माण निगम बिहार ने जानकारी दी कि उन्हें डीपीआर बनवाने का निर्देश दिया गया है। वहीं पुल की मरम्मत को लेकर राजधानी पटना में तीन दिन से धरना दे रहे विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि प्रधान सचिव पीडब्लडी अपने वादा पर खरा उतरते हुए पुल निर्माण निगम को मौके पर निरीक्षण के लिए भेजकर दिल जीतने का कार्य किया है। साथ ही उन्होंने इसके लिए उन्हें बधाई भी दी है। गौरतलब है कि नौ फरवरी को पीडब्लूडी के प्रधान सचिव से मिलकर विधायक श्री ईमान ने उन्हें बगलबाड़ी पुल और उसके महत्व से अवगत कराया था। जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुल निर्माण निगम की टीम मौके पर भेजने का उन्हें आश्वासन दिया था।

No comments:

Post a Comment