Thursday, February 18, 2010

17 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बलिया पंचायत के काशीबाड़ी एवं कदमगाछी की सैकड़ों जनता ने अपनी 17 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन, दिया धरना एवं प्रभारी डीएम को सौंपा 17 सूत्री ज्ञापन। धरनार्थियों ने अपने अपने उत्तेजक सम्बोधन में वर्तमान सांसद, किशनगंज के विधायक एवं जिलाधिकारी पर करारा प्रहार किया और कहा कि उनकी उदासीनता के कारण गांव के लोग सारी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। प्रदर्शनकारियों एवं धरनार्थियों ने पत्रकारों को बताया कि कनकई नदी के पश्चिम पार बसे जिनके गांव हैं सभी विद्युतविहीन हैं, उन गांवों में विद्युत आपूर्ति की अविलंब व्यवस्था आवश्यक है। उन्होंने सारी सिंचाई योजनाओं को कारगर बनाने, भौगोलिक आधार बलिया मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय कदमगाछी को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित करने, सामुदायिक भवन, खेल का मैदान, पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी भवनों के शीघ्र निर्माण की मांग की।
उन्होंने काशीबाड़ी चौक पर पाली क्लिनिक स्थापित करने, सुगम पथ परिवहन के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सेवा प्रारंभ करने, चाघरिया हाट पर डाकघर स्थापित करने तथा इलाके विद्यालयों में प्रभावी ढंग से मिड डे मिल योजना लागू करने की मांग की। इस अवसर पर धरनार्थियों को जिन लोगों ने सम्बोधित किया उनमें प्रमुख हैं हैदर नौशाद, शमीम अशरफ, खुर्शीद कमाल, मसीह अनवर, अभीरुल हक, उमर फारुक, हारुण रशीद, जुनैद आलम, दयानंद मंडल, सानो देवी एवं लीलिया देवी आदि।

No comments:

Post a Comment