Monday, February 8, 2010

मुख्यमंत्री योजना से मुखिया ने बांटी 30 छात्राओं को साइकिल

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने शिक्षा में प्रगति लाने के लिए नवीं कक्षाओं के छात्राओं को साइकिल देकर क्रांति लाने की प्रयास कर रहे हैं। यह उद्गार स्थानीय मुखिया सुभाष चंद पंडित ने व्यक्त किया । वे बुधवार को बीवीगंज उच्च विद्यालय में 30 छात्राओं को अपने हाथों से साइकिल वितरित करने के बाद अभिभावकों और बच्चों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेन्द्र नाथ भी उपस्थित थे । समारोह में अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना को एक महत्वाकांक्षी योजना बताया और कहा कि जब छात्राएं साइकिल पर सवार होकर विद्यालय आयेगी तो विद्यालय नहीं आने वाले छात्राएं को भी स्कूल जाने के लिए जी मचल उठेगा। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी शूल पाणि शुल्क, कनिय अभियंता मुरारी जी, सरपंच दिनेश चंद कर्मकार, विद्यालय के शिक्षकगण शेख मोहफूजर रहमान, मो. रउफ हुसैन ,मो. असलम कामिल, गोपाल कुमार सरकार, शीलानाथ झा, भरतलाल पंडित, राकेश कुमार दास एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment