Thursday, February 11, 2010

केन्द्र सरकार के विरोध में महंगाई के खिलाफ जदयू ने दिया धरना

केन्द्र सरकार राष्ट्र की जनता को महंगाई के दानवी चंगुल से मुक्त कराये अन्यथा महंगाई के खिलाफ होगा राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन जिसके लिए केन्द्र सरकार खुद होगी जिम्मेवार । ये अल्फाज हैं ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल अग्रवाल के। श्री अग्रवाल 10 फरवरी को जदयू समाहरणायल के समक्ष राज्य व्यापी महंगाई के विरुद्ध एक दिवसीय धरना में बैठे धरनार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की लचर नीति के कारण ही गरीब एवं मध्यम वर्गीय जनता को महंगाई के शोषण चक्र में पीस रही है। बाद में उन्होंने दलबल के साथ राज्यपाल के नाम प्रेषित दस सूत्री ज्ञापन को जिलाधिकारी फेराक अहमद को सौंपा और उनसे उचित कार्रवाई की मांग की। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी ने बताया कि केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार की माफियागिरी के कारण ही खाद्यान्न की कीमतों में भारी उछाल आया है। उन्होंने कृषि मंत्री को अब तक कोई इतिहास में सर्वाधिक जनता शोषक एवं अन्यायी कृषि मंत्री की संज्ञा दी तथा प्रधानमंत्री से उनके अविलंब बर्खास्तगी की मांग की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक शरद पवार कृषि मंत्री रहेंगे, महंगाई सुरक्षा की भांति बढ़ती जायेगी एवं गरीबों को निगलती जायेगी। इस अवसर पर जिन अन्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किये एवं केन्द्र सरकार विशेष कर कृषि मंत्री शरद पवार पर कठोराति प्रहार किया महंगाई नियंत्रण हेतु सुझाव दिया एवं गरीबों के हित में जो बातें की उनमें प्रमुख हैं किशनगंज प्रखंड के प्रमुख कमरुल होदा, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मतीउर्रहमान, प्रो.जमील अख्तर, जुबैद आलम, नूर मोहम्मद, जियाकत अंसारी, सुदामा पासवान, फिरोज अंजूम, संजय मोहित एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष। मंच संचालन किया मनोज कुमार पप्पू ने।

No comments:

Post a Comment