Monday, February 15, 2010

गरीबी के प्रभाव से पांच वर्ष के अन्दर 13 बच्चों की मौत

छतरगाछ पंचायत स्थित इंदरपुर कालोनी स्थित वार्ड संख्या नौ में अत्यन्त गरीबी है। महिलाओं को महीने में छह-सात दिन से अधिक काम नहीं मिलते। वहीं सौ युवक परिवार को बदहाली से बचाने के लिए प्रदेश में चाकरी खोज रहे हैं। जिसका प्रभाव धात्री महिलाओं और जन्म लेने वाले बच्चों पर पड़ रहा है। पिछले पांच वर्ष में जन्में 65 बच्चों में 13 का जन्म के समय ही मृत्यु हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या नौं में कुल 80 परिवार दलितों का है। पिछले पांच वर्षो के दौरान 65 बच्चों का जन्म हुआ और इनमें से 13 बच्चे का मृत्यु जन्म के दौरान तथा दो बच्चों की मौत पांच वर्ष की आयु प्राप्त करने के पहली हो गयी है। बच्चे हुए 50 बच्चों का भी स्वास्थ्य मानक के अनुसार नहीं है। उपमुखिया योगेन्द्र पासवान, ग्रामीण श्याम सुन्दर पासवान, रामवृक्ष,संजय, सुनील, उमेश तथा हीरा लाल पासवान ने बताया कि गरीबी से तंग होकर आकर 100 युवक सुबे से बाहर रोजगार की तलाश में गए हुए हैं। वहीं एक युवक घोर गरीबी में पढ़ लिखकर व्पंचायत शिक्षक बन गया है। शेष 79 परिवारों की महिलाएं मिट्टी काटने से लेकर अन्य प्रकार की मजदूरी कर रही है। लेकिन महीने छह सात दिन से अधिक काम उन्हें नहीं मिलता ।

No comments:

Post a Comment