Wednesday, February 24, 2010

सवेरा : उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन

उपभोक्ता को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वयंसेवी संस्था सवेरा द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नप मुख्य पार्षद नवीन यादव ने सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के सशक्तिकरण एवं उनके जागरूकता के इस अभियान के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अभियान से सरकारी कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार , बीमा कंपनियों के गलत प्रचार एवं डाक्टरों के गलत इलाज के साथ बाजारों में दुकानदारी द्वारा की जा रही ठगी पर अंकुश लगेगी। वहीं सवेरा के मुख्य समन्वयक राघव नाथ झा ने उपभोक्ता कानून के विभिन्न पक्षों की जानकारी देते हुए कहा कि इस कानून के तहत पीड़ितों को नब्बे दिनों के अंदर न्याय दिलाया जाता है। जिला समन्वयक एस.के. झा, प्रखंड समन्वयक प्रतिमा सिन्हा के अलावे प्रो. दिलीप यादव, पांडव नेता, रियाज अरशद आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment