Friday, February 19, 2010

बिक्री किए बिना ही जमाबंदी से जमीन गायब, डीएम से शिकायत

स्थानीय अंचल के हल्का कर्मचारी द्वारा बिना बिक्री किए ही जमाबंदी से जमीन गायब किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है । जिसकी शिकायत पीड़िता ने जिला पदाधिकारी से की है। मोतीबाग मुहल्ले की पीड़िता लखिया देवी ने डीएम को किए शिकायत में अंकित किया है कि किशनगंज अंचल के ढेकसरा मौजा पर उनकी 1.56 एकड़ जमीन है। जिसका वर्ष 2008 का लगान रशीद भी है। इस बीच वर्ष 2009 के लिए रसीद काटने जब संबंधित हल्का कर्मचारी पास गई तो उन्होंने केवल 1.04 एकड़ का ही रसीद थमा दिया। पूछे जाने पर उल्टे झल्ला उठा एवं वहां से भागने को कहा। पीड़िता के मुताबिक सूचना के अधिकार के तहत जब मैंने इसकी सूचना अंचलाधिकारी से मांगी तो वो भी व्यर्थ रहा, जो समझ से परे है। गरीब महिला ने हल्का कर्मचारी पर भूमाफिया के इशारे पर काम करने का आरोप लगा है। उन्होंने रूग्ध गले से कही कि यदि इंसाफ डीएम के पास नहीं मिला तो मृुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में न्याय की गुहार लगायेंगे।

No comments:

Post a Comment