Thursday, February 25, 2010

रेल बजट लोक हितैषी,उठाए गए हैं कई महत्वपूर्ण कदम: सांसद

यात्री किराये में कोई वृद्धि नहीं हुई है। पांच सालों में मानवरहित रेल क्रांसिग का खात्मा हो जाएगा। अस्पतालों, विश्वविद्यालयों, अदालतों व पंचायतों में मोबाइल टिकट सुविधाएं दिए जाने का सांसद कार्यालय प्रतिनिधि फैयाज आलम ने लोक हितेषी बताया है। उन्होंने किशनगंज से चार नई ट्रेनों को होकर गुजरने, किशनगंज वाया ठाकुरगंज सिलीगुड़ी रेलपथ पर शीघ्र कार्य पुरा होने की भी जानकारी दी है। श्री आलम ने बताया कि बांग्लादेश-भारत के बीच स्पेशन ट्रेन, मालभाड़े में कोई वृद्धि नहीं होना, पूर्वोत्तर के लिए मास्टर प्लान,एसी में सर्विस चार्ज 40 से 20 और स्लीपर में 20 से 10 करना , दस सालों में सभी रेल कर्मचारियों के लिए आवास की सुविधा, यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विशेष प्रस्ताव और 94 स्टेशनों को उन्नत बनाना भी महत्वपूर्ण उपलब्धि है। एक हजार किलोमीटर पटरियों का निर्माण,नये व्यापारिक माडल भी उत्साहवर्धक कदम है।

No comments:

Post a Comment