Monday, February 22, 2010

ठगी से बचने का उपाय बता ग्रामीणों को सवेरा

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम उपभोक्ता सशक्तिकरण एवं जागरण अभियान के तहत सवेरा के प्रशिक्षित स्वयंसेवक गांव के लोगों को ठगी से बचने का उपाय एवं ठगे जाने के बाद हर्जाना प्राप्त करने का सुगम रास्ता बता रही है । हेंडबील, बैनर, पोस्टर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ तथा सवेराकृत लघू फिल्मों के द्वारा यह लोगों का जागरुक बनाया जा रहा है। यह जानकारी मुख्य समन्वयक राघवनाथ ने दी और बताया कि बहादुरगंज प्रखंड के चंदवार मिलिक पंचायत के उत्क्रमित मध्यविद्यालय चंदवार, दिघलबैंक प्रख्ाड के आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया, किशनगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय साल्की, कोचाधामन प्रखंड के मध्य विद्यालय कोचाधामन तथा टेढ़ागाछ के खनियाबाद पंचायत में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम को संपन्न कर लिया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बहादुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष शबनम फिरदौसी, उपाध्यक्ष तकसीर आलम, किशनगंज प्रखंड प्रमुख कमरुल होदा, उपप्रमुख तैयबुरर्हमान, मुखिया तुलसिया विनोदानंद ठाकुर, मुखिया गाछपाड़ा, मुखिया रुस्तम अली, सरपंच नूरचमन, ओली देवी के अलावे सवेरा के जिला समन्वयक शशिकांत झा, मुख्य समन्वयक राघवनाथ, मुकेश कुमार, डा. संतोष कृष्णमनि, पवन मंडल, ब्रजेश, प्रकाश के अलावे अनेकों प्रखंड के सम्मानित व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment