Wednesday, February 17, 2010

स्वास्थ्य बीमा योजना : सभी बीपीएल धारियों का बनेगा स्मार्ट कार्ड

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभान्वित होने वाले बीपीएल परिवारों को मिलने वाले स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य ठाकुरगंज प्रखंड में 19 फरवरी से शुरू होगा। इस कार्य की सफलता के लिए मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं की अलग अलग कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसमें स्मार्ट कार्ड बनाने के दौरान ग्रामीणों के बीच जागरूकता पैदा करने को कहा गया। प्रखंड मुख्यालय में हुई कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बीडीओ डा। महेन्द्र पाल ने स्मार्ट कार्ड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्ड धारक बीपीएल परिवार के व्यक्ति नेटवर्क अस्पताल में भर्ती होने पर प्रत्येक वर्ष 30000 रुपये तक खर्चे का इलाज नि:शुल्क करवा सकते हैं।
वहीं कार्ड बनाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि शशिनाथ तिवारी, शुभम पोद्दार एवं अरुल कार्ती ने बतया कि प्रत्येक बीपीएल परिवार को एक स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा। जिसमें परिवार के पांच सदस्यों के अंगूठे के निशान व फोटो अंकित रहेगी। जब भी किसी बीमारी या दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवाने की जरूरत हो तो स्मार्ट कार्ड के साथ नेटवर्क अस्पताल में जाने पर उनका इलाज होगा। वहीं आंगनबाड़ी कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीडीपीओ जीनंत यास्मीन ने इस दौरान उनके द्वारा होने वाले कार्यो की जानकारी दी। सनद रहे कि ठाकुरगंज प्रखंड के सभी वाइस पंचायतों में मौजूद 42481 बीपीएल परिवारों की फोटोग्राफी इस दौरान होगी। प्रखंड क्षेत्र में 19 फरवरी से 7 मार्च तक यह कार्य चलेगा।

No comments:

Post a Comment