Friday, February 12, 2010

एमजीएम कालेज में समजुद्दीन को लगाई गई नई आंख

स्थानीय माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कालेज के प्रोफेसर सह सर्जन डा. अमल दास ने 11 फरवरी को एक बड़ा आपरेशन करते हुए अररिया जिला के जोकीहाट प्रखंड अन्तर्गत ग्राम जोखरिया ग्राम के 70 वर्षीय वृद्ध समजुद्दीन नई आंख लगाई। इससे पहले प्रो.दास ने बताया कि एमजीएम कालेज के ओटी में पहली बार खराब हो चुकी आंख को बदलकर दान दी गई आंख को आपरेशन करके लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है । इस अवसर पर उनका सहयोग करने के लिए डा.कलाशी, डा. प्रियका, डा.बरखा, डा.रीना और डा. अमन दीप मुख्य रुप से मौजूद थे । एक सवाल पर प्रो.दास ने जानकारी दी कि एक माह पहले दोनों आंख से नहीं दिखाई पड़ने की शिकायत को लेकर श्री समजु्द्दीन मेडिकल कालेज में आंखे दिखाए थे। उस समय उनको आश्वासन दिया गया था नई आंख की व्यवस्था हो जाने पर उन्हें बुलाया जाएगा। डा.दास ने बताया कि विधान पार्षद डा.दिलीप कुमार जायसवाल के प्रयास से सुब्रत आई फाउंडेशन एण्ड रिसर्च सेन्टर कोलकटा ने दान की गई आंख का नि:शुल्क आपूर्ति किया जिसे एक विशेष लाल रंग के केमिकल्स ''मेडिया केमिकल '' में सुरक्षित रखकर कोलकाता से किशनगंज स्थित मातागुजरी मेमोरियल में 10 फरवरी को लाया गया। उन्होंने कहा कि रोगी दो दिन पहले से भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि आंख बदलने का आपरेशन भी नि:शुल्क होगा ।

No comments:

Post a Comment