Wednesday, February 3, 2010

यूथ कांग्रेस में नहीं चलेगा परिवारवाद

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जनाधार वाले युवाओं को पद और सम्मान मिलेगा। परिवारवाद और पहुंच वालों का युग समाप्त हो चुका है। वे आज प्रमंडल के विभिन्न जिलों से पहुंचे लोगों को स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में संबोधित कर रहे थे। लगभग एक घंटे तक अलग-अलग दो सेमीनार को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं से वादा किया कि कांग्रेस युवाओं की पार्टी है। युवा कांग्रेस का चुनाव प्रक्रिया शुरू है। इसमें जो युवा जीतकर आएंगे उन्हें ही पार्टी में पद और सम्मान मिलेंगा। वहीं अल्पसंख्यक युवाओं से मिलने के बाद उनकी मांग पर आस्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों के हित में सच्चर कमेटी को लागू करने के लिए प्रक्रिया जारी रखी है। साथ ही कहा कि किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा स्थापित करने में वे अपने स्तर से भी प्रयास करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी किशनगंज में चार बजे पहुंचे और पांच बजे चले गए। हजारों लोग स्टेडियम के बाहर तथा खगड़ा हवाई अड्डे के रास्ते में उनका एक झलक पाने के लिए पलक पावंड़े बिछाए खड़े थे। राहुल गांधी के काफिले में स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी और बहादुरगंज के विधायक तौशीफ आलम भी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment