Tuesday, February 9, 2010

साढे सात लाख रुपए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आवंटित

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री विवाह योजना के अन्तर्गत दो बार में साढे़ सात लाख रुपए आवंटित किए गए हैं । इस राशि का आज तक उपयोग नहीं किया गया है। इस बावत फर्जी विवाह के जांच की फाइल बहुत पहले ही बंद हो गयी है। यह जानकारी जिला परिषद सदस्य इफ्ताखार आलम ने दी। वे आठ फरवरी को प्रधानमंत्री सड़क और मुख्यमंत्री विवाह योजना को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पांच सौ नव विवाहित जोड़े मुख्यमंत्री विवाह योजना की राशि का बांट जोह रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मटियारी घाट से टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय तक बनने वाली प्रधानमंत्री सड़क के गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले ही नहीं पूरे देश में प्रधानमंत्री सड़क के निर्माण में ईट की गिंट्टी का प्रयोग नही किया जा रहा है। वहीं मटियारी से टेढ़ागाछ प्रधानमंत्री सड़क पर खुलेआम ईट की गिंट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सड़क पर लगभग छह माह से काम चल रहा है, लेकिन रोलर का प्रयोग एक भी बार नहीं किया गया है। इस बात की पुष्टि काम कर रहे मजदूरों ने भी किया और कहा कि रोलर आ चुका है। वहीं एनबीसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर के हवाले से कार्यालय सूत्रों ने बताया कि टेढ़ागाछ नदी से चारों तरफ से नदी से घिरा हुआ है। इसलिए डीपीआर ही में ईट की गिंट्टी का प्रावधान हैं। वहीं कन्या विवाह योजना के विषय में बीडीओ टेढ़ागाछ ने बताया कि उन्होंने हाल में प्रभार ग्रहण किया है, शीघ्र ही मुख्यमंत्री विंवाह योजान का चेक वितरित करा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment