Friday, February 5, 2010

प्रोजेक्ट तालीम की सिक्किम के सांसद ने सिंघिया गांव में किया उद्घाटन

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया गांव में पोजेक्ट तालीम का उद्घाटन सिक्किम लोकसभा क्षेत्र के सांसद पी.डी. राय,आई-इंपैक्ट की चीफ आफरेंिटंग अफसर श्रीमती निर्मला टंडन, सांसद पत्नी श्रीमती जीन राय और अनिल टंडन ने किया। इस अवसर पर आजाद इंडिया फाउंडेशन की अध्यक्ष साइदा बानो, निदेशक श्रीमती यूमेन हुसैन, मुखिया सिंघिया मोहम्मद रज्जाक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डा. जावेद आजाद इस अवसर मुख्य रुप से मौैजूद थे। शुभारंभ में सांसद श्री राय ने कहा कि वे इंजीनियरिंग किए। इसी विषय में डाक्टरेट की डिग्री ली। खूब रुपए कमाएं। इस बीच यह बात कचोटती रही है कि हम-दूसरों को भी अपना जैसा कैसे बनाएं। इसी सोच के बाद आईआईटी इलाहाबाद और आईआईएम से 1978 में निकले इंजीनियरों ने आई-इम्पैक्ट नामक संस्था बनाकर कभी भी स्कूल नहीं जाने वाली बच्चियों को स्कूली शिक्षा ही नहीं उच्च शिक्षा दिलाने की शुरूआत की।

उन्होंने बताया कि किशनगंज में आज बीसवें पोजेक्ट तालिमा केन्द्र का उद्घाटन आजाद इंडिया फाउंडेशन किशनगंज के सहयोग से किया गया। इससे पहले यूपी के सीतापुर जिले से पधारे अनिल टंडन ने कहा कि उनका लक्ष्य किशनगंज जिले में इस प्रकार के 40 केन्द्र खोलने का है। वहीं चीफ आपरेटिंग अफसर श्रीमती निर्मला टंडन ने कहा कि बच्चियों के पढ़ाने से पूरा परिवार ही नहीं आने वाली पीढ़ी भी सुशिक्षित होगी, इसलिए वे लोग बच्चियों की तालीम पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। इससे पहले तालीम केन्द्र की बच्चियो ने घूंघट गीत के माध्यम से प्रेरक गीत सुनाया।

No comments:

Post a Comment