Friday, February 5, 2010

नेपाल के उपप्रधानमंत्री ने किया मेची नदी पर पुल का शुभारंभ

नेपाल की राजधानी काठमंडू से लगभग छह सौ किलोमीटर तथा ठाकुरगंज- सिलीगुड़ी पथ से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित झापा जिला मुख्यालय में गुरूवार को नेपाल के प्रधानमंत्री विजय कुमार गच्छेदार ने 37 करोड़ नेपाली रुपए की लागत से मेची नदी पर बनने वाले आधा किलोमीटर पुल का शुभारंभ के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर नेपाल के पर्यटन मंत्री शरद सिंह भंडारी, सहायक मंत्री भौतिक आवास कलवती पासवान, पूर्व गृहमंत्री कृष्ण प्रसाद सिरोहा, नेपाली कांग्रेस के सांसद भीमराज राजवंशी, सांसद भूपेन्द्र चौधरी, सांसद आशा देवी सांसद हेमराज तथा भारतीय नागरिकों में पूर्व केन्द्रीय राज मंत्री तस्लीमउ्दीन, भारत नेपाल मैत्री संघ के अध्यक्ष सह 40 वर्षो से मेंची नदी पर पुल की मांग कर रहे भाई ताराचन्द धानुका, प्रमुख प्रतिनिधि मुश्ताक आलम मुख्य रुप से मौजूद थे।

इससे पहले नेपाल के उप प्रधानमंत्री श्री गच्छेदार के हवाले से ताराचन्द धानुका ने बताया कि भारत-नेपाल के बीच संपन्न समझौता के तहत हुलाकी मार्ग निर्माण योजना के अन्तर्गत 43 वें पुल के निर्माण के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री श्री गच्छेदार ने भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के सामांतर 105 किलोमीटर सड़क आठ सौ करोड़ नेपाली रुपए से बन रही है। अररिया जिले के पलासी प्रखंड स्थित पथरा नदी और टेढ़ागाछ प्रखंड अन्तर्गत रेतुआ नदी पर भी नेपाल सीमा के अन्दर पुल बन रहा है। वहीं झापा जिले के दुकानदारों ने बताया कि यह पुल और सड़क बन जाने से किशनगंज से भी काडमांडू के लिए बसे चलने लगेगी जिससे बस का किराया और कम हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment