Monday, February 8, 2010

जिला पिछले सात वर्षो से है पोलियों मुक्त : डीएम

जिले में पिछले सात वर्षो से पोलियों पी-1 का एक भी मामला दर्ज नही हुआ है, किशनगंज जिला पोलियों मुक्त जिला है, फिर भी हमारे जिला में पोलियों उन्मूलन अभियान को मिल रही है पर्याप्त गति और सबसे अच्छा काम हो रहा है किशनगंज में। ये बातें कही है जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने। श्री अहमद समाहरणालय के सभागार में 4 फरवरी को आयोजित जिला टास्क फोर्स के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को जिला प्रशासन के सक्रिय सहयोग से मिलती रही है गति और जहां कभी पोलियों उन्मूलन कार्य में कोई व्यवधान करता है, जिला प्रशासन अविलंब कार्रवाही कर कार्य को गति प्रदान करता है।

ज्ञातव्य है कि दिसम्बर में चलाये गए पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत कमरमुनि इन्सानपुर एवं कुलामणि में जो बड़ा विरोध हुआ था उस पर प्रशासन ने वांछित कार्रवाही कर सफलता प्राप्त कर ली। जिला पदाधिकारी ने पोलियो उन्मुलन अभियान में लगे सदस्यों चिकित्सकों एवं स्वयंसेवकों को बताया कि इस मानवीय मूल्य से प्रेरित महती उद्देश्य के राष्ट्रीय कार्यक्रम की सफलता हेतु हर निष्ठा से कार्य करें । उन्होंने इस कार्यक्रम में आशा कार्यकत्र्ताओं से भी कार्य लेने पर बल दिया । उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य होना चाहिये एक भी बच्चा छूटे नही जिन्दगी के दो बूंद पिये । प्रारंभ में सिविल सर्जन आई।डी ।रंजन ने जिलाधिकारी एवं अन्य सदस्यों का स्वागत किया तथा पोलियो उन्मुलन कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला । डा.एन.के. प्रसाद एवं सर्विलेंश आफिसर व बीडीओ के माध्यम से कार्यक्रम पर विशदता से प्रकाश डाला गया और कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला प्रशासन की निष्ठा की सराहना की तथा बताया कि इस बार हमारे सदस्य ईट भट्टा हो या सुदूर ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह पहुंचेंगे एवं अधिकांश बच्चों को जिन्दगी की दो बूंद पिलाएंगे।

No comments:

Post a Comment