Thursday, February 25, 2010

स्वयं पर विश्वास करने से मिलेगा परीक्षा में सर्वोच्च अंक

स्वयं पर विश्वास करके परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल किया जा सकता है। परीक्षा की पूर्व तैयारी करने से विषय कंठस्थ हो जाता है। परीक्षा के दौरान इधर-उधर नहीं देखना चाहिए। ये शिक्षाएं स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय बीएसएफ खगड़ा के प्राचार्य डा. के.एस.एन. यादव ने दी। वे बुधवार को वर्ग 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित विदाई समारोह में वर्ग 12 के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वर्ग 12 के बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बैच सफलता की अनेक मंजिले प्राप्त करें, यह मेरी शुभकामनाएं हैं। इससे पहले शिक्षक जी.के. चौधरी, श्रीमती एस.लता, विनोद कुमार, मिस इन्दू कुमारी, बी साहू, श्रीमती एम.बी. बारा, पी.के. मिश्रा, के.जे जोशी, एन.के. ंिसंह, मोहम्मद नासेर, जय कुमार, श्रीमती पी.गुप्ता, डी. कुमार, अटल बिहारी मेडैन, रविन्द्र दहिया, प्रदीप कुमार, डा. आर. के यादव, सुभाष कुमार, ओ.पी. सिंह, एस.झा और मनोज पासवान ने वर्ग 12 के बच्चों की दीक्षा दी कि आप लोग जहां भी रहे, अपने माता,माता, स्कूल, गुरू, समाज, प्रदेश और देश का नाम रोशन करते रहे। विदाई समारोह का खूब सूरत संचालन वर्ग 12 के छात्र अक्षय कुमार और छात्रा नेहा पान्डेय ने किया।

No comments:

Post a Comment