Thursday, February 12, 2009

जिले में एक सौ से है अधिक दृष्टिहीन छात्र,पढ़ेगे ब्रेल लिपि

किशनगंज जिले में सौ से अधिक छात्र दृष्टिहीन है,जिन्हे ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। यह जानकारी स्थानीय बीआरसी भवन में बातचीत के दौरान ब्रेल लिपि के प्रशिक्षक सत्य नारायण सिंह, वीरेन्द्र कुमार झा एवं नरेश कुमार ने दी और बताया प्रत्येक प्रखंड से चयनित शिक्षकों को इस बाबत 20 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने एक सवाल पर जानकारी दी कि एक सर्वेक्षण के मुताबिक जिले में सौ से लेकर 140 विद्यार्थी ऐसे है जो दृष्टि विहीन है। प्रखंड संसाधन केन्द्र किशनगंज के समन्वयक अशफाक आलम ने बताया कि ब्रेल लिपि सीख जाने के बाद दृष्टि हीन बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह पढ़कर ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय डहुआबाड़ी का छात्र युगल किशोर हरिजन ने ब्रेल लिपि को पढ़कर सुनाया है।

No comments:

Post a Comment