Wednesday, February 11, 2009

11 फरवरी तक सभी कार्यो को सुव्यवस्थित कर लें : डीएम

जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 13 एवं 14 फरवरी के दो दिवसीय कार्यक्रमों की सफलता हेतु 10 फरवरी को सभी विभागों के प्रधानों की बैठक कर अबतक किये गये कार्यो की समीक्षा की तथा सभी विभागीय प्रधानों को निर्देशित कर दिया कि वे अपने अपने विभाग के कार्यकलापों को चुस्त दुरुस्त रखें एवं हर हालत में मुख्यमंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रमों को सफल बनावें।
बाद में उन्होंने जागरण से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने डीडीसी, एसडीओ, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग के अभियंता, शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक समेत कई अन्य पदाधिकारियों को डाकूपाड़ा भेजकर उन्हे निर्देशित कर दिया है कि घेराबंदी, मंच निर्माण, वीआईपी टेन्टो की व्यवस्था, शौचालय, जलापूर्ति, सुरक्षा आदि सभी की व्यवस्था 11 फरवरी तक हर हाल में पूरी हो जानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment