Wednesday, February 11, 2009

भूमिहीन और बच्चे नाबालिग, वीपीएल सूची में स्थान 11 वां

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 फरवरी को मस्तान चौक से होकर किशनगंज आएंगे। इस चौक पर कक्षा आठ की छात्रा सीमा कुमारी पान की दुकान चलकर अपने परिवार को चला रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा सीमा के पिता के मौत ब्रेन हैमरेज होने के बाद इलाज के अभाव चार वर्ष पहले हुई थी। इस समय परिवार में एक छोटा भाई,बहन और मां हैं, जिनके परवरिश के लिए पान की दुकान चलाते हुए कुमारी सीमा कक्षा आठ की पढ़ाई भी कर रही है।
मंगलवार को एक संक्षिप्त बातचीत में यह दर्द उभरकर सामने आया। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहमतपाढ़ा गांव में जनता दरबार के बाद 14 फरवरी को इस चौक से होकर गुजरेगे। उनसे कुछ कहना है? इस सवाल पर झिझकते हुए छात्रा सीमा की आंखों में आंसू भर आया और उसने जानकारी दी कि उसका परिवार भूमिहीन है, वीपीएल सूची में 11वां स्थान है, सड़क के किनारे पिता जी द्वारा खरीदी गई जमीन है, उस पर जमीन पर इन्दिरा आवास बन जाएगा,तो दुकान चलाऊंगी।
गौरतलब है कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यदि उसपर नजर ए इनायत हो गयी तो वीपीएल सूची की पोल भी खुल जाएगी और छात्रा सीमा को न्याय भी मिल जाएगा।

No comments:

Post a Comment