Tuesday, February 17, 2009

शिक्षा के बगैर विकास की बात बेमानी : आलम

शिक्षा समाज का आईना होता है। इसके बगैर विकास की बात बेमानी है। ये बातें स्थानीय अल्पसंख्यक सामुदायिक भवन में सेवानिवृत आईएएस अनवार आलम ने एक प्रेस वार्ता में कही। श्री आलम ने कहा कि किशनगंज शिक्षा के मामले में बिहार ही नहीं पूरे भारत में सबसे पीछे है। उन्होंने कहा कि यहां शिक्षा का माहौल बनाने के लिए बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा। इसके लिए अलफलाह वेलफेयर सोसाईटी द्वारा पूरे जिले में अलख जगाने का काम करेगी।

उन्होंने बताया कि इस संस्था का मुख्य लक्ष्य लोगों, खासकर कर गरीबों के बीच जागृति पैदा करना है ताकि सभी क्षेत्रों में अशिक्षा दूर किया जा सके। उन्होंने बताया कि यहां के मृतप्राय लघु उद्योगों एवं कुटीर उद्योगों को पुनर्जीवित किया जायेगा ताकि लोग आत्म निर्भर हो सके। इस मौके पर हाजी नसीम अख्तर, सोएब अख्तर, जुल्फेकार आलम भुट्टो, शहवाज आलम, मास्टर अंजर अली आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment