Monday, February 16, 2009

ग्रामीण विकास खादी ग्रामोद्योग ने किया प्रतियोगिता का आयोजन

समता ग्रामीण विकास द्वारा खादी और ग्रामाद्योग आयोग, पटना के सहयोग से मारवाड़ी कालेज किशनगंज में छात्र छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय है खादी और ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से ग्रामीण विकास संभव है या नहीं।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो। राजेन्द मंडल ने की। अध्यक्षता प्रो. सुधीर कुमार पोद्दार, प्राचार्य मारवाड़ी कालेज किशनगंज ने की। मंच संचालन संस्था के सचिव श्री किशोर कुमार मंडल ने की। इसमें मुख्य अतिथि एम.के. निगम थे। प्रतियोगिता में प्रथम सुश्री मैकू सोरेन, द्वितीय प्रीतम कुमार तथा तृतीय रकम मनीषा कुमारी प्राप्त की। द्वितीय सत्र में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर सेमिनार आयोजित की गई।
इसमें मुख्य वक्ता थे अनुज कुमार, निरंजन कुमार, बुनियादी जन कल्याण के सचिव नौशाद आलम, कुन्दन सिंह, राजेश वर्मा, अताउर रहमान आदि थे।

No comments:

Post a Comment