Wednesday, February 25, 2009

ऋणियों के प्रति बैंक सहयोगात्मक रवैया अपनाएं : डीएम

बैंक ऋणियों को ऋण प्रदान करने में उदारता दिखायें,गरीबों के प्रति सकारात्मक रवैया अपनायें अन्यथा उनके खिलाफ होगी कार्रवाई। इसकी सूचना भारत सरकार को दे दी जायेगी। बैंकों को यह चेतावनी दी जिलाधिकारी फेराक अहमद ने। श्री अहमद 24 फरवरी को बैंकों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में सदस्यों को निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बैंकों की ओर से गाय भैंस खरीद कर गरीबों को दिए जाने के बाद यदि गाय भैंस की मृत्यु हो जाने पर उनके खिलाफ जो सर्टिफिकेट केस किया जाता है, वारंट जारी किया जाता है, वह परंपरा गलत है। गाय- भैंसों को पहले बीमा हो, तभी गरीबों को मिले और उनकी मृत्यु पर बीमा कंपनी उनका भुगतान करे। उन्होंने बैंकों को गरीबों के प्रति दमनात्मक रवैया का परित्याग करने की सलाह दी। आज की बैठक में उपविकास आयुक्त ललन जी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमूनि प्रधान समेत सभी बैंकों प्रबंधन एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment