Monday, February 16, 2009

एसएसबी ने महिलाओं को जागरूक करने करने का किया पहल :तौशीफ

एसएसबी द्वारा समाज को ,मुख्य रूप से महिलाओं को जागरूक करने के लिए चलाये जाने वाले कार्यक्रम कई मायनों में मील का पत्थर है। यह बात शुक्रवार को एसएसबी सिविल विंग ने एक प्रेस विज्ञप्ति दी और बताया कि बहादुरगंज के विधायक तौसीफ आलम ने महिलाओं के लिए एसएसबी द्वारा सीमा पर स्थित गांवों में उनके अधिकार, क‌र्त्तव्य व संस्कृति का बोध कराने के लिए आयोजित कार्यक्रम सराहनीय की है।
उन्होंने इस दौरान सीमा पर तैनात बलों की सहायता कैसे की जाएं व इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए महिला जागरूकता के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन,जो मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय दिघलबैंक के प्रांगण में किया गया था को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम संचालन बी. के. राय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एम. एस. राजा ने किया। मौके पर सीओ एस. सी. मंडल, बीओ दिनेश प्रसाद, मुखिया मंगूरा अनिल साह आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment