Thursday, February 12, 2009

सीएम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम : एसपी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित विकास यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर डाकूपाड़ा गांव में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा इंतजाम किया गया है। कम से कम चार हजार पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। समारोह स्थल का जायजा लेकर लौटने के बाद जागरण को पुलिस अधीक्षक एम।आर।नायक ने बताया। श्री नायक ने बताया कि समारोह स्थल के चारो कोनों में वाच टावर और मोर्चा का खुदाई जारी है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चरघरिया से सभा स्थल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। वहीं मस्तान चौक और कचलामनी चौक पर ही वाहनों के लिए बैरियर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने वालों को सुगमता के साथ पहुंचाने के लिए सुरक्षा बल को विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है। श्री नायक ने बताया कि अभी से ही एसटीएफ, बीएमपी, जिला पुलिस बलों को लगाया गया है।
समारोहस्थल पर विशेष चौकसी को ले स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों सतर्क रहने निर्देश दिया है। समारोह स्थल पर पुलिस की अभी से ही पैनी नजर है। श्री नायक सुरक्षा को ले किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।

No comments:

Post a Comment