Wednesday, February 25, 2009

डीएम क्लब के सदस्यों ने लिया ईमानदारी का व्रत

सीमांचल की धरती पर पहली बार स्थानीय दिगंबर जैन भवन में मंगलवार को एलआईसी के मंडल क्लब सदस्य अभिकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर अभिकर्ताओं ने शपथ ली कि ईमानदारीपूर्वक नैतिकता के साथ अपने व्यवसाय के आचार संहिता का पालन करते हुए बीमाधारकों के हित में सदा तत्पर रहेगे। अभिकर्ताओं को वरिष्ठ मंडल प्रबंधक बी प्रधान के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
वहीं विक्रय प्रबंधक पी चटर्जी, ए. के. विश्वास, डी. चंद्रा व मोटिवेटर तरुण ओझा ने एलआईसी की अति आकर्षक नई पालिसी 'जीवन वर्षा' की विस्तृत जानकारी दी। उधर स्थानीय वरीय शाखा प्रबंधक बी. बी. भादूड़ी, सहायक शाखा प्रबंधक राजेश नारायण व एस के हालदार ने आगत अतिथियों को नव व्यवसाय हेतु प्रेरित किया। सम्मेलन में भागलपुर, बेगुसराय, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, गुलाबबाग, अररिया, फारबिसगंज व किशनगंज शाखा के सैकड़ों अभिकर्ताओं ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment