Friday, February 6, 2009

अलुआबाड़ी में कैपिटल सहित अन्य ट्रेन के ठहराव की मांग

अलुआबाड़ी स्टेशन पर कैपिटल व अन्य कुछ ट्रेनों के ठहराव का मांग राजद ने समर्थन किया है। प्रखंड अध्यक्ष किशन झा, सांसद प्रतिनिधि नारायण यादव व पूर्व जिप अध्यक्ष तसीर ने कहा कि अनुआबाड़ी से महज कुछ मीटर की दूरी पर बिहार की सीमा है।
इन लोगों ने कहा कि पटना जाने के लिए कैपिटल एक्सप्रेस उपयुक्त ट्रेन है जिसे पकड़ने के लिए पोठिया ठाकुरगंज व गलगलिया आदि महत्वपूर्ण क्षेत्र के लोगों को लम्बी दूरी तय करके किशनगंज जाना पड़ता है। इन नेताओं ने सांसद सह केन्द्रीय राज्य मंत्री तस्लीमुद्दीन से कहा है कि जब गरीब नवाज ट्रेन का ठहराव बायसी व रौआ के लोगों के लिए दालकोला में हो सकता है तो अलुआबाड़ी में कैपिटल का क्यों नहीं? जबकि कैपिटल साधारणत: तेलता, सुघानी तथा खुरियाल स्टेशन पर रुकती है।
इन नेताओं ने रेल मंत्री लालू प्रसाद से भी अलुआबाड़ी में कैपिटल का ठहराव देने की मांग की है। बताते चलें कि एक फरवी से तृणमुल कांग्रेस ने अलुआबाड़ी स्टेशन में कई ट्रेनों के ठहराव को लेकर धरना प्रदर्शन आरंभ कर रखा है।

No comments:

Post a Comment