Tuesday, June 8, 2010

एमएसडीपी के कार्यो की दिल्ली की टीम ने की समीक्षा :डीएम

जिले में एमएसडीपी योजना के संबंध में हुई अद्यतन प्रगति तथा संभावित कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विचार करने के लिए सात जून को दिल्ली की टीम ने समीक्षा की । टीम के साथ स्थानीय डीएम फेराक अहमद भी मौजूद थे। टीम के पदाधिकारियों ने पहले दिन पोठिया और किशनगंज प्रखंड क्षेत्र का दौरा करके एमएसडीपी की राशि से चल रहे कार्यो का स्थालीय समीक्षा की। इस बावत डीएम श्री फेराक ने बताया कि जिले को एमएसडीपी योजना के अन्तर्गत 87.08 करोड़ का आवंटन जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुका है और प्राप्त राशि से पांच हजार यूनिट इंदिरा आवास का समूह में निर्माण होना है। इस क्षेत्र में भी प्रगति जारी है ।

उन्होंने यह भी बताया कि बुनियादी सुविधाओं से वंचित वस्तियों में शिशुओं एवं महिलाओं के कल्याण संबंधी भी कई योजनाएं है। उन्होंने बताया कि इसी योजनाओं के तहत 240 मदरसों में 149 मदरसों के लिए पहली बार जिला परियोजना के मुताबिक इन्फ्रास्टचर मद से सरकार से विशेष स्वीकृति प्राप्त हुई है । वहीं किशनगंज प्रखंड के बेलवा पंचायत के बेलवा ग्राम में इन्दिरा आवास का निरीक्षण करते समय डीएम श्री फेराक, वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार, जिलाध्यक्ष कमरूल होदा, बीडीओ किशनगंज पुरूषोत्तम कुमार सिंह, मुखिया बेलवा पंचायत इलियास रहमानी, मुखिया सह जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवधेश दत्ता, मुखिया तालुका मोतिहारा प्रतिनिधि मो. मुशर्रफ मुख्य रुप से मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment