Tuesday, June 1, 2010

सीएम ने किया विकास कार्यों की समीक्षा

विश्वास यात्रा के क्रम में सोमवार को किशनगंज पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रचना भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यो की समीक्षा की। इस मौके पर कई सचिव और जिला के सभी विभाग के संबद्ध आलाधिकारी मौजूद थे। लगभग एक घंटा तक चली इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, डीडीसी कार्यालय के अंदर बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम था। इस बैठक से ं मीडिया वालों को दूर रखा गया ।

बैठक में मुख्यमंत्री श्री नीतीश ने बारी-बारी से सभी विभागों के पदाधिकारियों से योजना की समीक्षा की। संबंद्ध पदाधिकारियों ने योजनाओं के अद्यतन स्थिति से सीएम को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया। बैठक में जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने ताराबाड़ी पुल, पवना पुल और लौचा पुल का मामला उठाया। मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि सब हो जाएगा। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएसई से शिक्षक नियोजन से संबंधित मामलों के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने खासकर प्रखंडवार महादलितों की सूची बनाकर उन्हें रहने के लिए जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया । इस मौके पर प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, मुख्य विकास सचिव के.सी. साह, डीडीसी उमेश कुमार के अलावे सभी विभाग के विभागध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment