Tuesday, June 1, 2010

Mamata crossing the limits, railways seeks PM's attention

मुख्यमंत्री मंत्री नीतीश कुमार किशनगंज में साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान 31 मई को पांचवी बार आये और आवाम से रूबरू होकर उनके दु:ख दर्द को सुना। उन्होंने सर्वप्रथम अप्रैल 2007 को 330.89 करोड की आधारभूत संरचनाओं का एकीकृत शिलान्यास व उद्घाटन किए। दूसरी बार अप्रैल 2008 को स्थानीय तौहिद ट्रस्ट में शिक्षा के जरिए तरक्की का संदेश और किशनगंज-ठाकुरगंज में लोकोत्सव में भाग लिए। तीसरी बार सितम्बर 2008 को किशनगंज प्रखंड के बेलवा हाईस्कूल के प्रांगण में बेदारी-कांफ्रेंस में भाग लिया और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से आवाम को अवगत कराया। जबकि चौथी बार फरवरी 2009 को न्याय के साथ विकास-यात्रा के दौरान कोचाधामन प्रखंड के डाकूपाड़ा गांव में एक रात रहे और जनता दरबार लगाकर आवाम के दु:ख से अवगत हुए। वहीं 31 मई 2010 को विश्वास यात्रा के चौथे चरण में जिले के दिघलबैंक प्रखंड के तुलिसिया गांव का परिभ्रमण किया जिसमें मध्य विद्यालय तुलसिया में उत्प्रेरण केन्द्र के बच्चियों से सवाल जवाब किए और मध्याहान भोजन के रसोई घर का भी जायजा लिया।

No comments:

Post a Comment