Thursday, June 3, 2010

डीडीसी कार्यालय में पहुंची अग्निपीड़ितों की सूची: उमेश

जिला को आवंटित इंदिरा आवास का तीन प्रतिशत अग्नि पीड़ितों को देना है। दस दिन के अंदर सभी को इन्दिरा आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह आश्वासन और जानकारी चार मई 2010 को जिला परिषद की बैठक में जिला परिषद के सदस्यों को डीडीसी उमेश कुमार ने देते हुए आश्वस्त किया था कि दस दिनों के अंदर प्रखंड मुख्यालय से अग्निपीड़ित की सूची मांगा ली जाएगी । उन्होंने 23 मई को जानकारी दी कि कोचाधामन के नव पदस्थापित बीडीओ संजय कुमार ने अग्निपीड़ितों की सूची उपलब्ध करा दी है जिस पर कार्रवाई जारी है। इससे पहले नौ मई 2009 को बीडीओ कोचाधामन ने जानकारी दी थी कि 80 परिवारों को सूची जिला मुख्यालय को आज ही भेज दी जाएगी।

 गौरतलब है कि गत वर्ष भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य सह हिम्ममत नगर के पूर्व मुखिया मशकूर आलम और कांग्रेस नेता सह सांसद सहयोगी सादिक समदानी ने जानकारी दी थी कि बीडीओ अग्नि पीड़ितों की सूची भेजने में विलम्ब कर रहे हैं। साथ ही बताया कि 24 अप्रैल 2009 को दो बजे दिन में मोधो ग्राम में 67 परिवारों का आशियाना के साथ घर-गृहस्थी सारा सामान जल कर राख हो गया था। इस बावत नौ मई 2009 को बीडीओ अमिन्द कुमार सिंह ने जागरण को जानकारी दी थी कि मोधो में 24 अप्रैल को 67 परिवार व आठ मई को सुन्दरबाड़ी पंचायत में 15 परिवार आगजनी से प्रभावित हुए थे। सभी की सूची बनाकर आज ही जिला मुख्यालय को भेज दी जाएगी है। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मौलना अशरारुल हक घटना के ही दिन मौके पर जाकर पीड़ितों के बच्चों को चिलचिलाती धूप बसर करने की जानकारी देते हुए प्राकृतिक आपदा मद से वीपीएल परिवारों को इन्दिरा आवास उपलब्ध कराने का आग्रह बतौर सांसद प्रत्याशी किया था, जिस पर कार्रवाई एक वर्ष बाद शुरू हुई है।

No comments:

Post a Comment