मालिनगांव पंचायत अंतर्गत आमबाड़ी टोले में विगत दो महीने पूर्व बिजली ट्रांसफार्मर जलने के बाद भी आज तक इस दिशा में बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं करने के मूड में दिखाई दे रहा है। फलत: राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत उपभोक्ताओं को अंधेरे में जिंदगी जीनी पड़ रही है। आमबाड़ी के उपभोक्ताओं में इस्लामुद्दीन, अबूल हुसैन, युसूफ, तौहीद आलम के अलावे सरपंच मो. ताजुद्दीन ने विभाग के प्रति घोर आक्रोश व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने का एक आवेदन जब ठाकुरगंज बिजली कार्यालय में देना चाहा तो कार्यालय में आवेदन स्वीकार के बजाय यहां वहां आवेदन जमा करने का बाट कर हमेशा टाल दिया जाता है। जब सख्ती से आवेदन ग्रामीणों ने जमा लेने का आग्रह किया गया तो तब विभाग ने आवेदन लिया लेकिन कार्रवाई अब तक अधर में है। उधर आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे आंदोलन को विवश होंगे। इस संबंध में जब इस दिशा में विभाग क्या कार्रवाई कर रही है जिसे जानने क लिए विभाग के सहायक अभियंता से संपर्क साधा तो उनका मोबाइल आफ मिला। वहीं विभागीय सूत्रों ने जले ट्रांसफार्मर की सूचना आगे भेज दी गई की जानकारी दी।
Monday, May 31, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment