Monday, May 24, 2010

सीपीएम ने की 14 को पटना चलने का आह्वान

किसानसभा के बैनर तले सीपीएम के नेताओं ने नीतीश सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर भड़ास निकाली। पोठिया बाजार में शुक्रवार को मंच से बिहार राज्य किसान सभा के महामंत्री कामरेड अवधेश कुमार ने आमलोगों तथा किसानों से 14 जून को पटना चलने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विकास का दावा कर रही है लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं दिख रहा, लूट खसोट तथा पूंजीवाद का सिलसिला जारी है। वहीं स्थानीय नेता कामरेड अबुल कलाम से नरेगा योजना में धांधली का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाते हुए कहा कि पूरे प्रखंड में 40 हजार लोगों को जाब कार्ड मिला है जिसके एवज में प्रतिवर्ष 40 करोड़ रुपया इन जाबधारियों का मिलता है। जो दलालों सहित ऊपर से नीचे तक बंटवारा में ही खत्म हो जाता है। यदि नीतीश सरकार को सुशासन लगता है तो इसकी जांच कराकर देखे, सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। सभा में कामरेड अयुब, राजबहादुर तिवारी सहित काफी संख्या में महिला पुरुष लाल झंडा लेकर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment