Monday, May 10, 2010

मेधा शिविर में छात्र-छात्राओं के बीच 1.03 लाख वितरित

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदाम भवन परिसर में आठ मई शनिवार को प्रखंड स्तरीय विशेष मेधा शिविर का आयोजन कर विभिन्न मदों की राशि का वितरण किया । जिसमें एक लाख तीन सौ बीस रुपये 660 रुपये प्रति छात्र/छात्राओं दर से दिया गया । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 121 नवविवाहित कन्याओं के बीच नौ लाख पांच हजार व कबीर अंत्येष्टि योजना मद में 133 व्यक्तियों के बीच एक लाख 99 हजार पांच सौ रुपये का चेक दिया गया। लक्ष्मीबाई सुरक्षा पेंशन योजना, वृद्धावास्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना व निशक्त पेंशन योजना के 305 आवेदनों को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय में स्वीकृति के लिए भेजा गया।

इस विशेष शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार पासवान, अंचलाधिकारी मो. सफी अख्तर, प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कलानंद दास, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभूति कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शुलपाणी शुक्ल, उपप्रमुख सुनंदा भारती, मुखिया क्रमश: शीलारानी दास, संजीदा खातून, अवधेश कुमार सिंह, मंगल लाल मांझी, बुचूनिया अंसारी, मो. करीमुद्दीन, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाषचंद्र पंडित, मुखिया प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद साह, मिन्हाज आलम, उपमुखिया हरमुज आलम, पंचायत सचिव रामविलास पासवान, मुस्ताख आलम, मो. इसमाइल, सामीर आलम, कर्मचारी धनज्जय कुमार सिंह, प्रखंड नाजीर , विश्वनाथ मंडल, पंचायत रोजगार सचिवगण, सभी विद्यालयों के शिक्षकगण के अलावे सैकड़ों लाभुक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment