Wednesday, May 12, 2010

पुलिस ने तीन फरार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जेल

आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद के तल्ख निर्देश के बाद किशनगंज पुलिस ने विभिन्न प्राथमिकी के नामजद व कई महीनों से फरारी अभियुक्तों को सोमवार की रात्रि को सघन छापेमारी अभियान चलाकर तीन नामजद अभियुक्त सहित एक चोरी का पीकअप भान भी बरामद करने सफलता हासिल की है। हालांकि और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के छापेमारी अभियान जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज थाना कांड संख्या 146/10 के नामजद अभियुक्त व कई महीनों से फरारी मोजीबुर रहमान पिता सज्जाद अली, साकिन अलबाड़ी, थाना पहाड़कट्टा, थाना कांड संख्या 129/10 के नामजद अभियुक्त राजा कुमार दास पिता स्वर्गीय इन्द्र लाल दास साकिन तांती बस्ती और कांड संख्या 130/10 के नामजद अभियुक्त रंजन उर्फ मंटू साकिन रौलबाग, थाना किशनगंज को धर दबोचा । पुलिसिया पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उधर आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने और वारंटियों को धड़पकड़ तेज करने का निर्देश दिया है। इसमें कोताही बरतने वाले दारोगा नपेंगे। उनसे पूछने पर बताया कि किशनगंज जिले में अपराध का ग्राफ अन्य जिलों की तुलना में काफी कम है। वहीं छापेमारी अभियान का नेतृत्व टाउन थानाध्यक्ष प्रताप सिंह, कअनि सूर्य देव दूबे, भोला सिंह, सच्चिदानंद सिंह, वीरेन्द्र सिंह के अलावे कई सअिनि और सेप के जवान शामिल थे।

No comments:

Post a Comment