Monday, May 3, 2010

पुलिस ने की शहर में दो पहिया वाहनों का चैकिंग, हड़कंप

आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद के निर्देश पर शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर दो पहिया वाहनों की शनिवार की शाम को सघन चैकिंग किया गया। जिसमें ट्रिपल लोडिंग और बिना कागजात और कम उम्र के मोटर साइकिल चालकों पर पैनी नजर पुलिस की थी। हालांकि कई नव सिखुआ (कम उम्र) को पकड़ा भी और वारनिंग देकर छोड़ दिया गया । इससे बिना कागजात और नाबालिग बच्चों को मोटर साइकिल की चाभी थमाने वाले अभिभावकों में हड़कंप मच गया। अभियान का नेतृत्व टाउन थानाध्यक्ष प्रताप सिंह कर रहे थे। इसका सहयोग अवर निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह, शिव शंकर सिंह, रामजी श्रीवास्तव, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक आर.के. कच्छप, आर.के. मंडल, अमित कुमार, पी. प्रभाकर भारती, सुनील कुमार, सृजन कुमार के अलावे सैप व अन्य सुरक्षा बल शामिल थे।

No comments:

Post a Comment