Friday, May 14, 2010

इंडियन आयल ने नकली मोविल कंपनी का किया पर्दाफाश

किशनगंज जिले में एक वर्ष के दौरान सर्वो लुब्रीकेट की बिक्री 90 प्रतिशत घट जाने पर इंडियन आयल कंपनी ने 13 अप्रैल को गंगाराम ट्रांसपोर्ट केलटेक्स चौक से डेढ़ लाख रुपए मूल्य का नकली मोबिल स्थानीय पुलिस के सहयोग से पकड़ा है । पुलिस ट्रांसपोर्ट मालिक से पूछताछ करके नकली मोबिल के सौदागर तक पहुंचने में जुटी हुई है जिसमें आशंका है कि यह कारोबार नकली फर्म, कागजात और सेलटैक्स विभाग की मौन स्वीकृति पर वर्षो से किया जा रहा है । इससे पहले बाला जी मार्केटिंग सर्वो स्टाकिस्ट, पूर्णिया अशोक कुमार ने बताया कि पकड़ाए माल के कागजात पर कंपनी का नाम हिन्दुस्तान ल्यूब सेन्टर कोलकाटा 07 दर्ज है तथा मंगाने वाला पंजीपाड़ा पश्चिम बंगाल का है। वहीं ट्रासपोर्ट मालिक ने किशनगंज के एक व्यवसायी का नाम उजागर किया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पकड़ाए मोबिल का मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपए हैं। एक सवाल पर इंडियन आयल कंपनी लिमिटेड बिहार स्टेट कार्यालय पटना के सेल्स अफसर सोने लाल पटेल ने बताया कि खराब मोबिल में केमिकल मिलाकर नकली मोबिल बनाने का गोरखधंधा किशनगंज में चल रहा जिससे मोटरमालिकों को भारी चूना लग रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डा. चन्द्रशेखर चौरसिया ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गयी है।

No comments:

Post a Comment