भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) की संयुक्त परीक्षा (जेईई) में किशनगंज का अशरफ कमाल नसीमी ने सफलता पायी है। नसीमी को 9000वां रैंक हासिल हुआ है। वे कोचाधामन प्रखंड के जनता तेघरिया का निवासी है लेकिन 10+2 एफआईआईटीजीईई न्यू दिल्ली से पास किया है। जबकि मैट्रिक किशनगंज के बाल मंदिर स्कूल से पास किया था। वैसे वसीमी के पिता अररिया जिले के यूबीजी बैंक शाखा सोहन्दर हाट, पलासी में बतौर प्रबंधक पदस्थापित है। जबकि वर्तमान आवास मोहम्मद नगर पश्चिमपाली, किशनगंज में है। इस संबंध में दूरभाष पर वसीमी ने बतायाकि हौसले हों बुलंद तो मंजिल की तरफ बढ़ चलते हैं। उन्होंने बताया कि मन में हो अगर दृढ़ इच्छा शक्ति तो आपके लिए मुश्किल कुछ भी नहीं। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि उनके सपना साकार करना मेरा लक्ष्य था।
Monday, May 31, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment