Tuesday, May 4, 2010

बेटी बचाओ अभियान को ले आशा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

बेटी बचाओ अभियान के तहत समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सोमवार को स्थानीय प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में शहर के मुख्य मार्ग पर आशा कार्यकर्ताओं की रैली निकाली, जो मुख्य बाजार, झांसी रानी चौक व थाना रोड का परिभ्रमण कर पुन: अस्पताल परिसर में पहुंच गोष्ठी में तब्दील हो गया है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बसंती पासवान व महिला चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनीता कुमारी के नेतृत्व में निकली रैली में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी व सैकड़ों आशा कार्यकर्ता साथ थी। रैली में शामिल कार्यकर्ता हाथ में बैनर व तख्ती लिये बेटी बचाओ,समाज बनाओ एवं भू्रण हत्या बंद करो जैसी नारों की रट लगा रही थी। इससे पहले स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में विषय पर आयोजित सेमीनार में वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि आज के इस दौर में बेटियां स्वस्थ व शिक्षित समाज के निर्माण में अहम भूमिका अदा कर रही है। जरूरत है कुरीतियों से ऊपर उठते हुए एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में हम सब आगे आयें। इस दौरान सीडीपीओ बसंती पासवान, डा. अनीता, डा. ए.पी. गुप्ता, डा. एहतमामुल हक, स्वास्थ्य प्रबंधक किशोर केशरी, प्रमोद कुमार सहित कई महिला व पुरुष स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment