Wednesday, May 5, 2010

बैंक प्रबंधक से 12 लाख की लूट

दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन अपराधियों ने मंगलवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा पोठिया के प्रबंधक जमुना प्रसाद पोद्दार से 12 लाख रुपए लूट लिये। घटना पोठिया-इस्लामपुर पथ पर जालुचौक तथा बाघमारा के बीच हुई। बैंक प्रबंधक मारुति वैन से किशनगंज से रुपए निकालकर पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की तहकीकात की। एसपी डा. चन्द्रशेखर चौरसिया ने बताया कि मैनेजर को सुरक्षा गार्ड के साथ जाना चाहिए था।

जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब डेढ़ बजे पोठिया इस्लामपुर पथ पर जालुचौक तथा बाघमारा के बीच सुनसान स्थल पर उस वक्त लूट की घटना घटी जब किशनगंज स्थित मुख्य शाखा से 12 लाख रुपए लेकर बिना किसी सुरक्षा गार्ड के ही शाखा प्रबंधक पोठिया अपने बैंक आ रहे थे। इसी दौरान घात लगाए दो मोटरसाइकिलों के साथ तीन युवक मारुति के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी। अचानक इस खतरे से बेपरवाह ड्राइवर ने पहले गाड़ी साइड से निकाल कर भगाने का प्रयास किया। इस दौरान एक अपराधी मारुति के ड्राइवर के कनपट्टी पर रिवाल्वर सटाकर गाड़ी की चाबी छीन ली। दूसरे अपराधी ने मारुति में पीछे बैठे बैंक मैनेजर से काली बैग, जिसमें राशि रखी हुई थी तथा उनका मोबाइल छीनकर पश्चिम बंगाल की ओर फरार हो गए।

 घटना के बाद एसडीपीओ कामिनी बाला, ठाकुरगंज इस्पेक्टर एस.एन. सिंह, पोठिया थानाध्यक्ष मितेश कुमार, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष रत्‍‌नेश जमादार तथा बड़ी संख्या में पुलिस जवान पहुंचकर अपराधियों के हरसंभव रास्ते की छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच पुलिस बैंक मैनेजर तथा मारुति वैन डब्लूबी 74 एम/3201 के ड्राइवर बादल मंडल से भी आवश्यक पूछताछ में जुटी हुई है। ग्रामीणों की मानें तो अपराधी पल्सर मोटरसाइकिल लेकर लगभग पौने घंटा से यहां चहल-कदमी कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment