Wednesday, May 19, 2010

चाय बागान विवाद मामले में प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार

शीतलपुर चाय बागान विवाद को लेकर दोनों पक्ष पहाड़कट्टा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है । इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को एसडीपीओ कामिनी बाला ने घटना स्थल का दौरा कर जायजा लिया और गिरफ्तार दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को चाय बागान भूमि को लेकर विवाद इतना बढ़ा की गोली-तीर चली जिससे दोनों तरफ एक-एक व्यक्ति घायल हो गए थे । इसी को लेकर कांड संख्या 97/10 में तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जिसमें राजू सोरेन के फर्द बयान के मुताबिक पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 307 व 504 भादवि लगाया गया है। वहीं कांड संख्या 98/10 के तहत 11 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जिसमें गणेश वर्मा के फर्द बयान के आधार पर 11 लोगों के खिलाफ 147, 324, 448 व 506 भादवि के तहत मामला दर्ज करके थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। इससे पहले पुलिस ने कांड संख्या 98/10 आरोपी कृष्ण मुर्मु तथा कांड संख्या 97/10 के गणेश वर्मा केा गिरफ्तार किया है। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर पुलिस बल दूसरे दिन भी मौजूद है ।

No comments:

Post a Comment