Thursday, May 6, 2010

बेशकीमती क्वार्ज पत्थर से लदा ट्रक जब्त, चालक फरार

झारखंड के गिरीडीह वन प्रमंडल के गामा परिक्षेत्र के देवरी बीट अंतर्गत चहल वन से तस्कर द्वारा क्वार्ज पत्थर ट्रक में भरकर भूटान भेजने के क्रम में बुधवार को किशनगंज वन प्रक्षेत्र के पदाधिकारी व कर्मी के अलावे स्थानीय पुलिस की सहयोग से बस स्टैंड के समीप ट्रक को जब्त कर लिया। जबकि ट्रक चालक व खलासी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पत्थर का अनुमानित मूल्य दस लाख रूपये आंका गया है। अभियान का नेतृत्व सहायक वन संरक्षक गिरीडीह बी.बी. सिंह कर रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार गिरीडीह के चहाल जंगल से 03 अप्रैल को तस्करों द्वारा ट्रकों में भरकर भूटान जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के आलाधिकारी ट्रक का पीछा करना शुरू किए। तस्कर बड़ी चालाकी से चतरा से देवघर होते हुए भागलपुर के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए पश्चिम बंगाल के बारहडीहा के समीप पहुंचे ,जहां वन कर्मियों की नजर ट्रक संख्या जेएच 11 एफ 4001 पर नजर पड़ी,लेकिन ट्रक चालक फोर लेन में तेजी से अपने गंतव्य की ओर बढ़ते गए जिन्हें बस स्टैड किशनगंज के समीप ब्रेकर रहने के कारण हत्थे चढ़ गए । इतने में पहले से घात लगाये हुए किशनगंज वन प्रक्षेत्र कर्मी और पुलिस ने ट्रक को घेर लिया। बस स्टैंड होने के कारण लोगों के भीड़ का फायदा उठाकर चालक व खलासी फरार हो गया। इस अभियान में देवरी के वनपाल पीतेश्वर महतो, वन आरक्षी राम अवधेश सिंह, नागेश्वर प्रसाद के अलावे किशनगंज प्रक्षेत्र के कर्मी व पुलिस मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment