Monday, May 3, 2010

बांग्लादेश से नहीं होती मानव तस्करी : डीएम

जिले में दशकों से बांग्लादेश से हो रही मानव तस्करी के संबंध में पूछे जाने पर जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने बताया कि बांग्लादेश से होने वाली मानव तस्करी की रोकथाम के लिए भारत बांग्लादेश पर सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी से तैनात है, सम्प्रति इस सीमांचल में मानव तस्करी की कोई समस्या नहीं है, जिला प्रशासन भी काफी सतर्क है और उनके कार्यकाल में एक भी घुसपैठिया किशनगंज में न तो पकड़ा गया है और न उसकी शिनाख्त हुई है। लेकिन पशु तस्करी के संबंध में आये दिन मामले प्रतिवेदित होते रहते है, सीमा सुरक्षा बल, सीमा सशस्त्र बल, कस्टम एवं पुलिस सभी की पैनी दृष्टि लगी रहती है, पशु तस्कर मवेशी के साथ पकड़े भी जाते हैं उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई भी होती है लेकिन मानव तस्करी का कोई मामला नहीं आया है।

No comments:

Post a Comment