किशनगंज में मुख्यमंत्री का काम होगा जरा हटके जिसके लिए युद्धस्तर पर तैयारियां हो रही है। सारे पदाधिकारी अपने अपने विभागों के कार्यो के लंबित कार्यो को संपन्न कराने में लगे हुए हैं। तुलसिया के जिस प्रोजेक्ट स्कूल के प्रांगण में वे उतरेंगे तथा उसका निरीक्षण कर सकते हैं, उसे दुल्हन की तरह सजाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद सोमवार को मुख्यमंत्री की विश्वास यात्रा के संबंध में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 9 बजे तुलसिया के प्रोजेक्ट स्कूल में उतरेंगे। तुलसिया में ही वे संभव है स्वयं सहायता समूहों के कार्यकलापों की समीक्षा करेंगे, वे लगभग साढ़े ग्यारह बजे तक तुलसिया में रहेंगे। वहां से वे किशनगंज आएंगे। किशनगंज परिसदन में वे पदाधिकारियों से डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक मिलेंगे, उनके कार्यो की समीक्षा करेंगे उसके बाद लगभग चार बजे स्थानीय कैम्पिंग ग्राउंड मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं पर जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी जिला के संबंध में रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रात्रि विश्राम करेंगे जिसके लिए परिसदन को भी सुसज्जित किया जा रहा है।
Tuesday, May 25, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment