Thursday, May 13, 2010

बीडीओ ने बचाया महिला जन प्रतिनिधियों का अधिकार

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुट्टी अंतर्गत भवानीगंज मदरसा प्रांगण में बुधवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष वसीम अख्तर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत अध्यक्षों की बैठक जिसमें उन्होंने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि पंचायत समिति की बैठक एक संवैधानिक प्रक्रिया जिसमें महिला जनप्रतिनिधियों को भाग लेकर आपने विचारों को रखना चाहिए। महिला जनप्रतिनिधियों के अभिभावकों को भी सदन की गरिमा के अनुसार चलते हुए महिला जनप्रतिनिधियों का हस्ताक्षर नहीं करना चाहिए। इससे पहले उन्होंने पंचायत समिति की बैठक में केवल एक महिला प्रतिनिधि के भाग लेने और कई के हस्ताक्षर पर कड़ा कदम उठाते हुए बैठक को स्थगित कर दिया । इस अवसर पर जदयू कार्यकर्ता भी मौजूद थे जिनके बीच मुख्यमंत्री जी की विश्वास यात्रा को सफल बनाने पर विचार विमर्श तथा संगठन को मजबूत बनाने पर भी बल दिया गया। वहीं बैठक में स्थानीय मुखिया सुर्यनारायण ऋषि, उपमुखिया नाजीम अनवर, पंचायत अध्यक्षों में अनवर आलम, इसतियाक अशर्फी, हबीबुर्रहमान, साकिद अनवर, मोजुबर्रहमान, मो .आजम, महबूब आलम, मो. ताहिद, आजाद, जाहिद आलम, दिलीप सिंह, मुगेश्वर प्रसाद, मुदस्सिर उसमानी, ऐनुल हक, खलीलुर्रहमान, महावीर ऋषि, नजमूल रेजा, सुरेश प्रसाद ,बिशनपुर के मुकेश सिंघल, प्रवेज आलम, शाहनवाज रहमानी, तौहिद आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment