Wednesday, May 26, 2010

अवैध वाहन चालक व अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय कैलटैक्स चौक के समीप सोमवार की देर रात को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कथित पुलिस द्वारा अवैध वसूली किए जाने को ले आक्रोशित लोगों ने एक मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया और एक पुलिस कर्मी की धुनाई कर दी। हालांकि भीड़-भाड़ व अंधेरा का फायदा उठाकर पुलिसकर्मी भाग निकला। जबकि आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया। गश्ती दल के इंचार्ज बी.एल.यादव ने दल-बल के साथ भीड़ को समझा-बुझाकर जाम हटा दिया और जली हुई मोटर को अपने कब्जे में ले लिया। श्री यादव के लिखित बयान पर कांड संख्या 141/10 भादवि धारा 143 तहत अज्ञात वाहन चालक और अज्ञात लोगों के खिलाफ टाउन थाना किशनगंज में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। हालांकि समाचार प्रेषण तक मोटर साइकिल पर दावा पेश नहीं किया है।

वहीं आक्रोशित लोगों का कहना है कि शहर में गश्ती कम राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर छोटे-बड़े वाहनों से अवैध वसूली ज्यादा होता है। दिन हो रात किशनगंज से गुजरने वाले वाहन चालकों से पुलिसिया रोब दिखा लूटते है। खासकर मछली, मवेशी, हरी सब्जी, चमड़ा व विदेशी सुपाड़ी लदा ट्रकों पर तथा कथित पुलिस कर्मी की पैनी नजर रहता है और उससे मोटा वसूली करता है।


No comments:

Post a Comment